छिंदवाड़ा, 1 मार्च . मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद नकुलनाथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान कर वहां से गंगाजल लाए हैं और इस गंगाजल का पूजन कर उन्होंने इसे अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों तक भेजा है.
पिछले दिनों नकुलनाथ ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में स्नान किया था और वहां से गंगा जल लेकर आए हैं. शनिवार को उन्होंने अपने आवास पर विधिवत पूजा अर्चना की. उसके बाद विशेष पात्रों में रखे गए गंगा जल को छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न देवालयों को भेजा गया है.
गंगाजल की विशेष पूजा अर्चना के बाद नकुलनाथ ने कहा कि उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ में संगम में जाकर स्नान किया, जिससे उन्हें विशेष अनुभूति हुई. वे वहां से गंगाजल लेकर आए हैं, इस जल को देवालयों में भेजा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कुंभ नगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से दिव्य गंगाजल छिंदवाड़ा की पावन धारा पर लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. शिकारपुर निवास पर दिव्य गंगाजल की पूजा अर्चना की. यह पवित्र गंगाजल से जिले के मंदिरों में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाएगी. मां गंगा से प्रार्थना है कि जिले के सभी परिवारजनों को सुख-शांति प्रदान करें.
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया. इसमें देश के 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. यह सनातन का संगम माना गया. इस आयोजन में देश के अलग-अलग हिस्सों के श्रद्धालुओं के अलावा राजनीतिक दलों से नाता रखने वालों ने भी संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भी संगम में स्नान किया और वहां से गंगाजल लेकर आए हैं.
–
एसएनपी/एएस