कप्‍तान सचिन बेबी शतक से चूके, बढ़‍त लेने से चूका केरल

नागपुर, 28 फरवरी . रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को विदर्भ के खिलाफ केरल की टीम 342 रन पर आउट हो गई. विदर्भ के गेंदबाज अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे वे पहली पारी में 37 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रहे. केरल के कप्तान सचिन बेबी शतक से चूक गए और 235 गेंदों में 98 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच, दर्शन नालकंडे, हर्ष दुबे और पार्थ रेखाड़े ने वीसीए स्टेडियम में विदर्भ के लिए तीन-तीन विकेट लिए.

विदर्भ के 379 रनों के जवाब में केरल ने तीसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 131 रनों के साथ की थी, वे अभी भी 248 रन पीछे थे. केरल की ओर से आदित्‍य सरवटे 66 रन बनाकर नाबाद थे और उनका साथ देने के लिए सचिन तैनात थे. लेकिन सरवटे को दुबे ने 79 रनों के स्‍कोर पर आउट कर दिया. उन्‍होंने 185 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके लगाए. इसी के साथ दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी टूट गई. इस बीच दूसरे छोर पर खड़े कप्‍तान सचिन ने सलमान निजार, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के साथ कुछ अहम साझेदारी की लेकिन सचिन जब 98 रनों के अहम स्‍कोर पर थे तब उनको पार्थ रेखाड़े ने उन्हें अपना शिकार बना लिया.

इसके बाद जलज सक्‍सेना ने बची कोशिश जरूर की लेकिन वह भी जब 28 रनों के स्‍कोर पर आउट हुए तो केरल की पहली पारी में बढ़त लेने की उम्‍मीद टूट गई.

वहीं रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया रिकॉर्ड अब हर्ष दुबे के नाम हो गया है. उन्‍होंने बिहार के पूर्व कप्तान आशुतोष अमन के 68 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

पांच दिनों के इस मैच में अब केरल को विदर्भ को जल्‍द से जल्‍द आउट करना होगा और इसके बाद खिताब जीतने के लिए लक्ष्‍य को हासिल करना होगा.

केरल 342 (सचिन 98, सरवटे 79, नालकंडे 3-52, हर्ष दुबे 3-88, पार्थ 3-65) विदर्भ 379 (मालेवर 153, नायर 86, निधीष 3-61, टॉम 3-102) से 37 रन पीछे

आरआर/