बाराबंकी, 28 फरवरी . बाराबंकी के जैदपुर में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के पिता की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने शुक्रवार को हत्या का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जैदपुर थाना क्षेत्र के मुर्तजीपुर गांव के बाहर खेत में हाल ही में किसान कृष्णानंद उर्फ रामू वर्मा का शव पड़ा मिला था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक के शरीर पर चोट और धारदार हथियार से हमले करने के निशान थे.
उन्होंने आगे बताया कि परिजनों ने बताया था कि मृतक का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था. इस वजह से उसने अपने मायके को फोन किया था. मायके से पत्नी के परिजन आए थे और लड़ाई झगड़ा के बाद महिला को अपने साथ ले गए थे. शव मिलने के बाद परिजनों ने इस मामले को लेकर ससुरालियों पर हत्या का शक जताया था और पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.
अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि जांच में पता कि मृतक की बेटी का पड़ोसी प्रिंस वर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की भनक मृतक कृष्णानंद को लग गई थी. इसके बाद मृतक ने घर जाकर प्रिंस और उसके परिजनों को खूब खरी खोटी सुनाई थी, जिसके चलते प्रिंस वर्मा मृतक से रंजिश रख रहा था. मृतक कृष्णानंद उर्फ रामू वर्मा की हत्या उनकी बेटी के प्रेमी प्रिंस वर्मा ने की. प्रिंस ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस हत्या की योजना बनाई थी. उसने जैदपुर से एक चाकू और लोहे का पाइप खरीदा था. घटना वाले दिन प्रिंस ने मृतक को काका ढाबा पर खाना खाने के बहाने बुलाया था. इसके बाद प्रिंस अपने नाबालिग दोस्त के साथ गांव डेहवा के बाहर मृतक से मिला. तीनों बाइक से कोटवा सड़क पर पहुंचे, जहां उन्होंने अंग्रेजी शराब खरीदी और पी.
उन्होंने बताया कि वे खाना खाने के बाद वापस लौटते समय गांव के बाहर बची हुई शराब पीने के लिए रुके. इसी दौरान प्रिंस ने मौका देखकर कृष्णानंद के सिर पर लोहे के पाइप से और गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी. आरोपियों ने मृतक की बाइक गांव के बाहर अंबेडकर प्रतिमा के पास खड़ी कर दी. मृतक का मोबाइल फोन उसकी बेटी को दे दिया. बेटी के पूछने पर उन्होंने कहा कि उसके पिता नशे में हैं और मोबाइल चोरी न हो जाए, इसलिए ले आए. पुलिस ने आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग को संरक्षण में ले लिया है.
–
एफजेड/