सीकर, 28 फरवरी . राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार से बाबा खाटू श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले की शुरुआत हो गई. पहले दिन ही श्रद्धालुओं की अधिक संख्या देखने को मिली. श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लेकर नाचते-गाते दिखे और बाबा के नारे लगाते रहे. श्रद्धालुओं ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सरकार की व्यवस्था की तारीफ की.
वाराणसी से आए भक्त सक्षम ने बताया, “हम बाबा श्याम को बहुत पहले से मानते हैं, पूरा परिवार उन्हें मानता है. हम बाबा श्याम की बहुत ज्यादा पूजा करते हैं, वो हमारे लिए सब कुछ हैं. पहले बाबा का दर्शन करने में बहुत परेशानी आती थी, यहां का रास्ता ठीक नहीं था. लेकिन अब यहां पर बहुत विकास का काम हुआ है. खाटू श्याम का मंदिर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है, हम चाहते हैं कि ये आगे और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो.”
छत्तीसगढ़ से आए राजेश अग्रवाल ने बताया, “हमारे साथ कई सारे श्रद्धालु आए हैं. खाटू श्याम की कृपा है कि हमारे साथ 100 लोगों का जत्था रात में हंसते-खेलते उनके पास आया है. यहां पर सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. रास्ते भर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया है. 14 दिवसीय पर्व का आगाज बहुत अच्छा हुआ है. इतने अधिक श्रद्धालु यहां पर मौजूद हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि यहां पर भी महाकुंभ हो रहा है.”
एक महिला श्रद्धालु रोशनी अग्रवाल ने बताया कि यहां हम रात के दो बजे से हैं. हमें सफर में खूब मजा आया. उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की नगरी में सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है.
पहले दिन शाम 5 बजे बाबा श्याम का दरबार खुला. इसके बाबा एकादशी तक लगातार भक्तों को दर्शन देंगे और उनकी फरियाद सुनेंगे. भक्तों का खाटू नगरी पहुंचने का सिलसिला लगातार 12 दिन तक ऐसे ही जारी रहेगा.
बाबा श्याम का 12 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले में शुक्रवार से 11 मार्च तक लाखों श्रद्धालु ‘हारे के सहारे- बाबा श्याम’ के दर्शन कर मनोकामना मांगेंगे. श्याम नगरी में 28 फरवरी से 11 मार्च तक मेले के दौरान आस्था का जनसैलाब लगातार बढ़ते रहने की उम्मीद है.
–
एससीएच/एबीएम