मुंबई, 28 फरवरी . अमेरिका में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुईं भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के परिवार वालों को अमेरिका जाने के लिए वीजा मिल गया है. नीलम के परिवार को वीजा मिलने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर का आभार व्यक्त किया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर, मुंबई में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और विदेश मंत्रालय के आधिकारिक एक्स हैंडल ‘मदद’ को टैग करते हुए आभार जताया.
सुप्रिया सुले ने लिखा, “तानाजी शिंदे के लिए वीजा हासिल करने में त्वरित मदद के लिए आभारी हूं, जिससे वे इस महत्वपूर्ण समय में अमेरिका में अस्पताल में भर्ती अपनी बेटी नीलम शिंदे के साथ रह सकें. विदेश मंत्री जयशंकर, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और विदेश मंत्रालय आपकी मदद के लिए धन्यवाद.”
महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली नीलम तानाजी शिंदे कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. अमेरिका में पढ़ाई कर रही भारतीय छात्रा नीलम शिंदे 14 फरवरी को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थीं. इस हादसे में उनके सिर और पैरों में गंभीर चोट आई और ब्लड लॉस की वजह से उनकी स्थिति गंभीर हो गई. नीलम फिलहाल कैलिफोर्निया के एक अस्पताल के आईसीयू में कोमा में हैं.
नीलम के परिवार ने भारत सरकार से वीजा प्राप्त करने के लिए मदद की गुहार लगाई थी, ताकि वे अपनी बेटी के इलाज के लिए अमेरिका जा सकें.
डॉक्टरों को ऑपरेशन के लिए नीलम के परिवार के किसी सदस्य की अनुमति की आवश्यकता थी. शुरुआत में नीलम के पिता तानाजी को अमेरिकी वीजा प्राप्त करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
उन्होंने वीजा के लिए लगातार कोशिश की, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया इतनी जटिल थी कि एक हफ्ते तक कोई स्लॉट नहीं मिल सका. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद परिवार को अमेरिकी काउंसलेट से वीजा मिल गया है.
–
एफएम/एबीएम