नई दिल्ली, 28 फरवरी . दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र जारी है. शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितताओं पर सीएजी की रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए. इस पर भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने ‘आप’ पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भी शराब नीति जैसी अनियमितता बरती गई.
भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “पिछले 11 साल में आम आदमी पार्टी के बहुत से कारनामे हैं. अभी सिर्फ शराब नीति की रिपोर्ट को सदन में पेश किया गया था. आज स्वास्थ्य के बारे में सीएजी की रिपोर्ट पेश होगी. इससे पहले ‘आप’ ने सीएजी की तमाम रिपोर्ट को सदन के पटल पर नहीं रखा था.”
उन्होंने आगे कहा, “जैसे शराब नीति में ‘आप’ सरकार ने अनियमितता बरती, वैसे ही चिकित्सा क्षेत्र में भी बरती. उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक, टैक्स स्लैब और दवाइयों की खरीद तक में अनियमितता बरती.”
सतीश उपाध्याय ने कहा, “मोहल्ला क्लिनिक में सरकार ने अपने सगे-संबंधियों और रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के काम किए हैं. उन्होंने सारे नियम-कानून को ताक पर रखकर काम किया. उन्होंने कैसी-कैसी अनियमितता बरती है, सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद सदन में इस पर चर्चा होगी. मोहल्ला क्लिनिक को उन्होंने वर्ल्ड क्लास बताया था, लेकिन वो गंदगी के अंबार थे. कोई ढंग के टेस्ट नहीं होते थे, दवाइयां नहीं होती थीं, दवाइयां होती थीं तो डॉक्टर नहीं मिलते थे. लोग नकली दवाइयों के आरोप भी लगाते रहे हैं.”
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन की कार्रवाई बाधित करने को लेकर 21 ‘आप’ विधायकों को सदन से तीन दिन के लिए निष्कासित कर दिया था. इस पर ‘आप’ नेता भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली विधानसभा में विपक्षी विधायकों के खिलाफ हुए अत्याचार पर नेता विपक्ष आतिशी ने चिंता जताई है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने विधानसभा में हाल ही में हुए घटनाक्रम की कड़ी आलोचना की है.
–
एससीएच/एएस