जम्मू, 28 फरवरी . दक्षिण जोन जम्मू पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर एक शख्स की जान बचाई. शुक्रवार सुबह करीब 5:40 बजे सतवारी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि शिवा स्टोन क्रशर के पास निकी तवी क्षेत्र में एक डंपर चालक फंस गया है. अचानक आई बाढ़ और जल स्तर में तेज वृद्धि के कारण पूरा डंपर पानी में डूब गया था और चालक डंपर के केबिन की छत पर खड़ा होकर अपनी जान के लिए संघर्ष कर रहा था.
सूचना मिलने के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और बचाव अभियान शुरू किया गया. पीएसआई बलबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया और फंसे हुए चालक से संपर्क किया. उसे आश्वासन दिया गया कि जम्मू पुलिस और एसडीआरएफ उसकी मदद के लिए पहुंच रहे हैं. चालक से संवाद बनाए रखा गया और एसडीआरएफ की विशेष टीम को बुलाया गया.
एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और नदी के बीच से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की वजह से चालक मोहन लाल को सकुशल बचा लिया गया.
मोहन लाल गुजराल का निवासी है और उसका इलाज प्राथमिक उपचार के बाद फल्लियांमंडल पुलिस चौकी में किया गया.
यह बचाव अभियान एसएसपी जम्मू, एसपी साउथ, और एसडीपीओ साउथ की निगरानी में संपन्न हुआ. इस दौरान, एसएचओ सतवारी और आईसी पीएसआई फल्लियांमंडल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस बचाव कार्य की स्थानीय जनता, आम लोगों और सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने सराहना की है.
–
एसएचके/एएस