संवेदनशील मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए : चंद्रशेखर बावनकुले

पुणे, 28 फरवरी . पुणे रेप को लेकर महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राजनीतिक दलों को राजनीतिक बयानबाजी से बचने की सलाह दी है. मुद्दे को संवेदनशील बताते हुए कहा कि किसी भी तरह की टिप्पणी से जांच प्रभावित होती है और आरोपी को सजा दिलाने में मुश्किल आती है.

चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस घटना को लेकर गंभीर हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री और पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए काम कर रही है.

बावनकुले ने यह भी कहा कि यदि समाज, पुलिस और राजनीतिक दल एक साथ मिलकर काम करें तो पुलिस का मनोबल बढ़ेगा और आरोपी के खिलाफ जांच पूरी तरह से निष्पक्ष होगी. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि राजनीतिक बयानबाजी से जांच पर गलत प्रभाव पड़ता है, जिससे आरोपी बच सकता है और सजा से बचने का मौका पा सकता है.

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के इस मामले पर दिए गए विवादित बयान के बारे में पूछे जाने पर बावनकुले ने कहा कि वो इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने के लिए काम कर रही है. दोहराया कि ऐसे मामलों पर राजनीतिक बयानबाजी से बचना चाहिए और पुलिस का मनोबल बढ़ाना चाहिए ताकि आरोपी को सजा दिलवाने में कोई कमी न रहे.

बावनकुले ने यह भी कहा कि समाज को इस तरह की घटनाओं को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए और इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

बता दें कि एक सनसनीखेज मामले में पुणे बस दुष्कर्म के आरोपी दत्तात्रय गाडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाडे पर 26 साल की एक युवती के साथ स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस में रेप का आरोप है.

गुरुवार को पुणे पुलिस ने शिरुर से गाडे को गिरफ्तार किया जहां पर उसे पकड़ने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वाड लगाए गए थे. गाडे को पकड़ने के लिए 13 पुलिस टीमें बनाई गई थीं. आरोपी के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, लूट और चेन-स्नैचिंग के छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर था.

एसएचके/केआर