मुंबई, 28 फरवरी . पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी पत्नी-अभिनेत्री हेजल कीच को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. युवराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कीच को उनकी छोटी सी दुनिया को संभालने वाली खूबसूरत महिला बताया.
हेजल कीच के 38वें जन्मदिन पर प्यार लुटाने और शुभकामनाएं देने के लिए युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया. एक वीडियो मोंटाज के साथ सिंह ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं हेजी (हेजल कीच). जिस तरह से तुम हमारी छोटी सी दुनिया को संभालती हो, वह अमेजिंग है. तुम्हें हमारे बच्चों की प्यारी मां और हमारे परिवार की ताकत के रूप में देखना मेरे दिल को और भी ज्यादा प्यार से भर देता है! जन्मदिन की शुभकामनाएं और तुम्हारा आने वाला साल बेहतरीन हो. आई लव यू.”
युवराज सिंह की पोस्ट पर खेल जगत के साथ ही फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भी कमेंट और लाइक कर हेजल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा ने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाभी जी, आप हमेशा खुश रहें.”
कैनेडियन क्रिकेटर रविंद्रपाल सिंह ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे हेजल भाभी.”
अभिनेत्री शिल्पा गांधी ने हेजल को बधाई देते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे, सो स्पेशल.”
ब्रिटिश-इंडियन मॉडल और अभिनेत्री हेजल कीच ने साल 2016 में युवराज सिंह के साथ शादी की थी. यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती है और सोशल मीडिया पर छाई रहती है.
हेजल कीच के अभिनय करियर पर नजर डालें तो वह साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैक्सिमम’ के आइटम नंबर ‘आ आंते अमलापुरम’ के लिए खास तौर पर जानी जाती हैं. इससे पहले वह सलमान खान, करीना कपूर स्टारर ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आई थीं. साल 2011 में आई फिल्म में हेजल ने करीना कपूर की सहेली का किरदार निभाया था.
हेजल सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सातवें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं.
–
एमटी/केआर