विपक्ष की भूमिका भी सही ढंग से नहीं निभा पा रहे तेजस्वी यादव : मंत्री सुनील कुमार

पटना, 27 फरवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में शामिल सात नए मंत्रियों के बीच गुरुवार को विभागों का बंटवारा कर दिया. इसी बीच, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील कुमार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इन नेताओं ने कहा क‍ि राजद नेता तेजस्‍वी यादव व‍िपक्ष की भूम‍िका भी सही ढंग से नहीं न‍िभा पा रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर निकलने के बाद पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कोई विशेष बात नहीं हुई. मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने गया था. वे भी नालंदा जिले के ही हैं.

उन्होंने कहा, “जो भी विभाग मुझे मिला है, उसमें पहले भी काफी काम हुए हैं. वन और पर्यावरण से बिहार के कई क्षेत्र प्रभावित और लाभान्वित भी होते हैं. विभाग को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है, कई इनपुट हमने भी दिए हैं.”

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसे लेकर काम किया जाएगा. अभी तो विभाग भी संभाला नहीं है. शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे.

दूसरी तरफ, मंत्री बनने के बाद कृष्ण कुमार मंटू भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री से मिलकर वापस आने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस विभाग के मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रह चुके हैं. उन्होंने महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, युवाओं को साक्षर और शिक्षित करने को लेकर काम कर रही है. यह विभाग युवाओं को शिक्षित करने में बड़ा योगदान निभाता है. युवाओं के लिए ऐसा माहौल बनाया जाएगा, जिससे बिहार में ही उन्हें रोजगार मिले. अगर वे बाहर भी जाएं तो बिहार का नाम रोशन करें.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे बात कर रहे हैं, हम लोग काम कर रहे हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव विपक्ष की भूमिका भी सही ढंग से निभा नहीं पा रहे हैं. बिहार में 2025 के चुनाव में एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी.

एमएनपी/