दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने पर तरुण चुग ने कहा, खजाने की चोरी पर चर्चा होना स्वस्थ लोकतंत्र का अधिकार

नई दिल्ली, 27 फरवरी . दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पर हो रही चर्चा की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने गुरुवार को तारीफ की. उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा कि खजाने की चोरी पर चर्चा होना स्वस्थ लोकतंत्र का अधिकार है.

भाजपा नेता तरुण चुग ने पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल के कुशासन, ‘आप’ की लूट, घोटाले और सरकारी खजाने की बर्बादी का काला चिट्ठा अब देश के सामने आना चाहिए. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पाठशाला खोलने के नाम पर मधुशाला खोल दी. उनकी सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. दिल्ली की भाजपा सरकार अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस मुद्दे को जनता के सामने लाएगी और सुनिश्चित करेगी कि देश और गरीबों को लूटने वाले भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.”

तरुण चुग ने आगे कहा, “आतिशी बार-बार कैग की रिपोर्ट से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बयान दे रही हैं. जनता जानती है कि ‘आप-दा’ ने अपनी पार्टी के अंदर लोकतंत्र और लोकपाल को कैसे कुचला. उन्होंने पंजाब में एससी समुदाय से मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री देने का वादा किया था, लेकिन उसको पूरा नहीं किया. वो लगातार एससी भाईयों का अपमान कर रहे हैं.”

‘आप’ शासित पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के केंद्र सरकार पर पंजाबी भाषा के साथ भेदभाव करने के आरोप पर तरुण चुग ने कहा, “नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कारण देश के सभी छात्रों को अपनी मातृभाषा में शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार मिला है. लेकिन कुछ नेता फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं. वो खुद पंजाब के लिए आज तक कुछ नहीं किए, एक यूनिवर्सिटी तक नहीं बनाई. वहीं, कांग्रेस के राज में पंजाबी और पंजाबियत के लिए लोगों को कितना संघर्ष करना पड़ा, ये इतिहास का विषय है. सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि पंजाबी भाषा सूची में सम्मिलित है. फिर भी पंजाब के मंत्री बैंस भ्रम और सामाजिक द्वेष पैदा करने वाला निंदनीय बयान दे रहे हैं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.”

एससीएच/