बीजिंग, 27 फरवरी . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने प्रेस वार्ता में बताया कि चीन विकास को अंतर्राष्ट्रीय एजेंडा के केंद्र में रखना जारी रखेगा और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय की अवधारणा के अनुसार विश्व आर्थिक विकास में अधिक स्थिरता और निश्चितता डालेगा.
संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि चीन हमेशा वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता में प्रमुख योगदानकर्ता बना रहा है. विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नाते वैश्विक वृद्धि में चीन का योगदान 30 प्रतिशत है. चीन 150 से अधिक देशों और क्षेत्रों का मुख्य व्यापार साझेदार है, जो वैश्विक उत्पादन और सप्लाई चेन की स्थिरता और सुगमता में एक अपरिहार्य कड़ी है.
प्रवक्ता ने कहा कि चीन समावेशी आर्थिक भू-मंडलीकरण की वकालत करता है. चीन इस पर कायम रहता है कि विभिन्न देश एक साथ आर्थिक विकास का केक बड़ा बनाओ और अच्छी तरह उसे बांटो, न कि अपना देश पहले हो या एक ही देश के नेतृत्व पर कायम रहना हो.
उन्होंने कहा कि इधर कुछ साल चीन नई किस्म वाली उत्पादक शक्ति के विकास को गति दे रहा है. चीन अपने गुणवत्ता विकास से वैश्विक आर्थिक ट्रांसफॉर्मेशन में शक्ति डालेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/