बिहार : भोजपुर में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चार की मौत, कई घायल

आरा, 27 फरवरी . बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि ऑटो पर सभी सवार लोग गुप्ता धाम से एक बच्चे का मुंडन करा कर वापस गांव लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक, पटना के दाउदपुर गांव के रहने वाले नारायण महतो के पुत्र के मुंडन को लेकर कई लोग कैमूर जिले के गुप्ता धाम गए थे. सभी लोग पूजा अर्चना के बाद एक ऑटो पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान ऑटो में पेट्रोल समाप्त हो गया.

ऑटो का चालक पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप के पास मुड़ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं बताई जा रही हैं. मृतकों की पहचान वैशाली जिले के फतेहपुर थाना राघोपुर नौका पट्टी निवासी मनोज महतो का पुत्र अजित कुमार, वैशाली जिले के छवासिया गांव की सुहागी देवी, पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी सुहाग्या देवी और सिरातिया देवी के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत, बचाव कार्य में जुट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना में पांच से छह लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एमएनपी/एएसी