नई दिल्ली, 26 फरवरी . अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने चार राज्यों में बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए नए अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी.
केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, कामना प्रभाकर राव को आंध्र प्रदेश, अभिषेक मिश्रा को छत्तीसगढ़, धर्मेंद्र सिंह चौहान को मध्य प्रदेश और अशोक कुमार बैद्य को त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है.
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा के लिए किसान कांग्रेस की राज्य इकाइयों के अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए सादर धन्यवाद. सभी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों को हार्दिक बधाई.”
धर्मेंद्र सिंह चौहान मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इससे पहले, इस पद पर दिनेश गुर्जर लंबे समय से काबिज थे. दिनेश गुर्जर के विधायक बनने के बाद से ही इस बदलाव की अटकलें तेज हो गई थीं. मुरैना से विधायक बनने के बाद उनके नेतृत्व में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी.
बता दें कि धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सीहोर जिला पंचायत के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी राजनीतिक सक्रियता का परिचय दिया है. उनकी नियुक्ति को प्रदेश कांग्रेस में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.
–
पीएसके/