जींद, 26 फरवरी . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को जींद के जुलाना में नगर पालिका चेयरमैन पद के उम्मीदवार संजय जांगड़ा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति को लेकर टिप्पणी की. साथ ही पहलवान विनेश फोगाट पर भी जुबानी हमला बोला.
पहलवान विनेश फोगाट का जिक्र करते हुए सीएम सैनी ने कटाक्ष किया कि अगर वह (मुख्यमंत्री) चुनाव प्रचार करने जुलाना आते, तो वहां से भी भाजपा की जीत होती. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जुलाना में यदि उनका कार्यक्रम बनता, तो परिणाम कुछ और ही होता. दो पहलवान जब आपस में लड़ते हैं, तो एक को हारना ही पड़ता है.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को मौका दिया था, लेकिन वह उनसे भी बड़े भ्रष्टाचारी निकले. कांग्रेस के नेताओं के पास कुछ भी नहीं है. पहले विधानसभा चुनाव में युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब तक उन्होंने कुछ नहीं किया. कांग्रेस अब सिर्फ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली पार्टी बनकर रह गई है.
मुख्यमंत्री सैनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी में अब कोई दिशा नहीं रह गई है. उसने युवाओं की भर्ती रोकने के प्रयास किए, परीक्षा परिणाम रोकने के काम किए और युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया. उन्होंने हरियाणा के लोगों को ठगा है. कांग्रेस ने 10 साल तक राज्य को बर्बाद किया और अब उनकी हालत यह है कि उनकी पार्टी मुरझा चुकी है. कांग्रेस के लोग युवाओं के रोजगार के खिलाफ काम कर रहे थे, जबकि भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने का वादा निभाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में कहा था कि हरियाणा सरकार ने बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी देने का काम किया है.
नायब सिंह सैनी ने उनकी मौजूदा सरकार के कामों का जिक्र करते हुए कहा, “हमने 100 दिन में 18 बड़े काम पूरे किए और 10 और कामों को जल्द ही पूरा किया जाएगा.” उन्होंने कांग्रेस से यह भी पूछा कि हिमाचल में महिलाओं के लिए 1,500 रुपये देने की बात की थी, लेकिन आज तक कोई पैसा नहीं मिला.
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिनमें किसानों के लिए मालिकाना हक दिलवाने का काम किया गया. अगले चुनाव में 21 संकल्पों को सरकार पूरा करेगी. भाजपा सरकार गरीबों के लिए है, और अगर किसी गरीब को सताया गया, तो हम उसका सफाया कर देंगे.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारा कुछ भी नहीं है, लेकिन हम हमेशा हरियाणा के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए काम करेंगे. हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. निगम चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी.
–
पीएसके/एकेजे