चंड़ीगढ़, 26 फरवरी . पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग ने बुधवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पंजाब से राज्यसभा जाने की चर्चा पर विचार व्यक्त किए. राजा वारिंग ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल राज्यसभा के लिए नामांकित होते हैं, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
विधानसभा उपचुनाव में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाने को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी बात है. यदि उन्होंने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है, तो इसमें हमें कोई परेशानी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि मेरे हिसाब से अरविंद केजरीवाल ही राज्यसभा के लिए नामित होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी राजनीतिज्ञ को जब लगता है कि उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा है, तो वह सोचते हैं कि अब उन्हें क्या करना चाहिए. वह विधायक नहीं बन पाए, तो सोच रहे होंगे कि अब राज्यसभा की ओर रुख किया जाए.
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने को लेकर पूछे जाने पर राजा वारिंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी को यह लग सकता है कि यह सही समय है, लेकिन चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है. हम जल्दबाजी नहीं करेंगे. चुनावों का ऐलान नहीं हुआ है. हमारे नए प्रभारी पहली बार पंजाब आ रहे हैं, हम उनका स्वागत करेंगे. एआईसीसी का जो एजेंडा है, उसे लोगों के सामने रखा जाएगा. आने वाले दिनों में पार्टी को कैसे काम करना है, इस पर चर्चा की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को टिकट दिया है. संजीव अरोड़ा के विधानसभा उपचुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की राज्यसभा में एंट्री की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है. माना जा रहा है कि केजरीवाल पंजाब के जरिए राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं. अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की चर्चा के जोर पकड़ने के बाद सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है.
–
पीएसके/