आंध्र प्रदेश: गोदावरी नदी में पांच युवकों की डूबने से मौत, शव बरामद

अमरावती, 26 फरवरी . आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में बुधवार सुबह गोदावरी नदी में पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई. सभी युवक महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना से पहले स्नान करने के लिए नदी में उतरे थे. अधिकारियों ने बताया कि सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.

यह घटना जिले के तल्लापुडी मंडल के ताडिपुडी में हुई. बुधवार सुबह-सुबह 11 छात्रों का एक समूह नदी में स्नान करने के लिए गया था. हालांकि, नदी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे पानी में उतरते ही डूबने लगे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की और इस दौरान उनमें से पांच डूब गए. बाकी छह युवक सुरक्षित नदी किनारे पहुंचने में कामयाब रहे.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तैराकों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी भी बचाव कार्य में शामिल हुए.

शुरुआत में एनडीआरएफ कर्मियों ने तीन युवकों के शव बरामद किए. उनकी पहचान पी. दुर्गा प्रसाद (19) तिरुमलासेट्टी पवन (17) और पी. साई कृष्णा (19) के रूप में हुई. बाद में बचावकर्मियों को जी. आकाश (19) और ए. पवन (19) के शव मिले.

ये युवक कोव्वुर, तल्लापुडी और राजमहेंद्रवरम में इंटरमीडिएट या डिग्री के छात्र थे और सभी एक ही गांव से थे. बुधवार को महाशिवरात्रि के कारण कॉलेजों की छुट्टी थी. इसलिए उन्होंने नदी में स्नान करने का फैसला किया. बचे हुए छात्रों ने बताया कि स्नान के बाद उन्होंने महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए मंदिर जाने की योजना बनाई थी.

अधिकारियों ने बताया कि सभी पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने तलाशी अभियान की निगरानी की थी.

एफजेड/