2024 में शीत्सांग के शैक्षिक कार्यों में नई उपलब्धियां हासिल हुईं

बीजिंग, 26 फरवरी . वर्ष 2024 में शीत्सांग ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की है. हाल ही में आयोजित 2025 शीत्सांग शिक्षा कार्य सम्मेलन से मिली खबर के अनुसार, गत वर्ष पूरे प्रदेश ने शिक्षा व्यवस्था के समग्र विकास के लिए 308.6 करोड़ युआन का निवेश किया और 156 स्कूल निर्माण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया.

इस निवेश से बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर वृद्धि देखी गई है.

बुनियादी शिक्षा के संदर्भ में, 2024 में “तीन निःशुल्क नीति” यानी निःशुल्क भोजन, निःशुल्क आवास और निःशुल्क पढ़ाई वाली नीति से लाभ उठाने वाले प्रति छात्र औसत वार्षिक व्यय में और 90 युआन की वृद्धि कर इसे 5,620 युआन तक पहुंंचाया गया. इसमें राष्ट्रीय पोषण भोजन योजना के तहत 1,000 युआन का अतिरिक्त बजट शामिल है.

वहीं, व्यावसायिक शिक्षा के संदर्भ में, माध्यमिक व्यावसायिक स्कूलों और उद्यमों के बीच सहयोग की दर 100% तक पहुंची, जिससे छात्रों को उद्योग-प्रासंगिक कौशल और प्रशिक्षण मिल रहा है. शीत्सांग व्यावसायिक एवं तकनीकी कॉलेज के स्नातकों की रोजगार दर लगातार 7वें वर्ष प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान पर रही.

इसके अलावा, उच्च शिक्षा के संदर्भ में, तिब्बत विश्वविद्यालय के पारिस्थितिकी विभाग ने “प्रथम श्रेणी पाठ्यक्रम” के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त की. विश्वविद्यालय ने “डबल फर्स्ट-क्लास इनिशिएटिव” के तहत प्रथम चरण के सुधार मूल्यांकन को सफलतापूर्वक पूरा किया और दूसरे चरण के मध्यावधि मूल्यांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. साथ ही, विश्वविद्यालय को पोस्टडॉक्टरल अनुसंधान मोबाइल स्टेशन स्थापित करने की मंजूरी मिली, जो शोध क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/