वीर सावरकर की 59वीं पुण्यतिथि: रणदीप हुड्डा बोले- ‘उनकी विरासत आज भी प्रासंगिक’

मुंबई, 26 फरवरी . विनायक दामोदर सावरकर की 59वीं पुण्यतिथि पर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता के लिए एक राष्ट्रव्यापी लड़ाई के रूप में परिभाषित किया और क्रांतिकारियों की पीढ़ियों को प्रेरित किया.

रणदीप हुड्डा ने पिछले साल 22 मार्च को रिलीज हुई ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से निर्देशन में डेब्यू किया था. वीर सावरकर के जीवन और संघर्षों को बयां करने वाली इस फिल्म में अभिनेता ने स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाई थी.

रणदीप ने ना केवल फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई बल्कि फिल्म का निर्देशन, सह-लेखन और सह-निर्माण भी किया.

इंस्टाग्राम पर अपने विचार शेयर करते हुए रणदीप ने सावरकर की कहानी के साथ अपने गहरे जुड़ाव को दिखाया.

उन्होंने लिखा, “वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर हम उन्हें याद करते हैं, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में खास भूमिका निभाई. उनकी रचना ‘द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस 1857’ ने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता के लिए एक राष्ट्रव्यापी लड़ाई के रूप में परिभाषित किया.”

उन्होंने कहा कि उन्होंने सावरकर की प्रतिबद्धता की गहराई को उनके चरित्र के रूप में देखा. “एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में उन्हें चित्रित करने का सौभाग्य मिला, मैंने उनकी प्रतिबद्धता की गहराई को देखा है. 50 साल आजीवन कारावास की सजा और काला पानी सहने के बावजूद सावरकर अपने इस विश्वास पर अडिग रहे कि सशस्त्र प्रतिरोध भारत की स्वतंत्रता की कुंजी है.”

उन्होंने आगे कहा, “ उनके योगदान को अक्सर अनदेखा किया जाता है और गलत तरीके से आंका जाता है, लेकिन आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय गौरव और एक मजबूत रक्षा के उनके नजरिए ने आज भारत के एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने की नींव रखी. सावरकर की विरासत आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी पहले थी.”

रणदीप हुड्डा जल्द ही गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणदीप के साथ सनी देओल, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, बापतला और विशाखापत्तनम में की गई. फिल्म में संगीत थमन एस ने दिया है.

एमटी/