नई दिल्ली, 26 फरवरी . साल 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 25 फरवरी (मंगलवार) को कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट के फैसले पर पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि सज्जन कुमार को फांसी की सजा होनी चाहिए थी. पीएम मोदी का आभार जताते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह हम लोगों का ख्याल रखते हैं. न्यूज एजेंसी ने कुछ पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की.
सिख दंगा पीड़ित अतर कौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे साथ बहुत बुरा किया. बहु-बेटियों की इज्जत लूटी गई. परिवार की सदस्य गुरदीप कौर को सभी के सामने मार दिया गया. सिख लोगों को चुन-चुनकर मौत के घाट उतारा गया. हमें न्याय नहीं मिला है. गुरुद्वारा कमेटी की ओर से हमें पेंशन मिल रही है. राहुल गांधी कहते हैं कि उन्हें उनकी दादी के जाने का दर्द होता है. लेकिन, हमारा दर्द क्यों नहीं दिखाई देता. हम अब तक दंगे को भुला नहीं पाए हैं. सज्जन कुमार को फांसी की सजा मिलनी चाहिए थी. कांग्रेस ने बहुत जुल्म किया.
कुलदीप कौर ने कहा कि हमें कोर्ट का फैसला पसंद नहीं आया है. यह फैसला हमारे हक में नहीं है. हमें उम्मीद थी कि सज्जन कुमार को फांसी होगी. लेकिन, फांसी नहीं हुई. कांग्रेस की सरकार में सज्जन कुमार को बचाया गया. लेकिन, हम पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं कि उनकी सरकार आने के बाद ही सज्जन कुमार को सजा मिली. पीएम मोदी हमारा ख्याल रखते हैं. सज्जन कुमार को जब तक फांसी की सजा नहीं हो जाती, हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते रहेंगे.
दंगों को याद कर भावुक होते हुए एक अन्य पीड़ित परिवार की सदस्य लक्ष्मी कौर ने कहा कि परिवार के दो सदस्यों को जिंदा जला दिया गया. 72 घंटे तक खून की होली खेली गई. कांग्रेस सरकार ने जो जुल्म किया, वह उसे नहीं भूल सकती हैं. पीएम मोदी की सरकार आने का बाद उम्मीद जगी कि हमें न्याय मिलेगा. कांग्रेस की सरकार में हमारी कोई नहीं सुन रहा था. हमें सड़कों पर रहने के लिए मजबूर कर दिया. तीन दिनों तक खाना पानी नहीं मिला. कांग्रेस पर यह ऐसा दाग है जो कभी नहीं धुलेगा.
एक पीड़ित परिवार के सदस्य तीरथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ को भी सजा होनी चाहिए. हमें दुख है कि हिंदुस्तान में हमें हमारे भाइयों ने मारा. हम यह चाहते हैं कि जो लोग दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार नहीं आती तो सज्जन कुमार को सजा भी नहीं मिलती. हमें पीएम मोदी से बहुत उम्मीद है. डेढ़ साल तक हम लोगों ने भीख मांगकर गुजारा किया. यह कांग्रेस की वजह से हुआ. हम लोगों ने इंदिरा गांधी को नहीं मारा, तो फिर मेरे परिवार के सदस्यों को क्यों मारा गया.
–
डीकेएम/