चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने टेलीकॉम कंपनियों का दौरा किया

बीजिंग, 26 फरवरी . चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने तकनीकी नवाचार और अनुसंधान को परखने के लिए चाइना टेलीकॉम, चाइना यूनिकॉम और चाइना मोबाइल से जुड़ी कंपनियों का दौरा किया.

ली छ्यांग ने सबसे पहले चाइना टेलीकॉम की थ्येनयी क्लाउड टेक्नोलॉजी कंपनी का दौरा किया, जहां उन्होंने थ्येनयी क्लाउड निर्माण और क्वांटम संचार विकास के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वैज्ञानिक और तकनीकी प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है, इसलिए स्वतंत्र नवाचार को बढ़ावा देने, अनुसंधान को गति देने और नई तकनीकों के विकास पर जोर देने की जरूरत है.

उसके बाद, उन्होंने चाइना यूनिकॉम की डेटा इंटेलिजेंस कंपनी में औद्योगिक इंटरनेट, नेटवर्क सुरक्षा और डिजिटल अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्ट सुनी. ली छ्यांग ने कहा कि डिजिटल और वास्तविक अर्थव्यवस्था के गहरे एकीकरण को बढ़ावा देना चाहिए, नई तकनीकी संरचनाओं को मजबूत करना चाहिए और बिग डेटा और अत्याधुनिक तकनीकों का सही इस्तेमाल करना चाहिए.

उधर, चाइना मोबाइल के इनोवेशन सेंटर में उन्होंने 6जी तकनीक, कंप्यूटिंग पावर नेटवर्क और अनुसंधान कार्यों का जायजा लिया. ली छ्यांग ने कहा कि 5जी तकनीक के व्यापक उपयोग के साथ ही 6जी अनुसंधान और मानक तय करने की प्रक्रिया में तेजी लानी होगी ताकि चीन अपनी तकनीकी बढ़त बनाए रख सके.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/