चीन लगातार 12वें वर्ष बना दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन खुदरा बाजार

बीजिंग, 26 फरवरी . 24-25 फरवरी को चीन की राजधानी पेइचिंग में राष्ट्रीय ई-कॉमर्स कार्य सम्मेलन आयोजित हुआ, जहां 2024 की उपलब्धियों की समीक्षा और 2025 के लक्ष्यों की रूपरेखा तैयार की गई.

सम्मेलन में बताया गया कि 2024 में चीन के ई-कॉमर्स क्षेत्र ने उच्च गुणवत्ता वाले विकास और डिजिटल परिवर्तन को मजबूती से आगे बढ़ाया. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल देश की ऑनलाइन खुदरा बिक्री में 7.2% की वृद्धि हुई, जिससे चीन लगातार 12वें वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन खुदरा बाजार बना रहा.

साल 2024 में चीन में 500 से अधिक उद्योग मेल-मिलाप कार्यक्रम आयोजित हुए और 2,000 से ज्यादा “ई-कॉमर्स + औद्योगिक बेल्ट” बनाए गए, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा मिला.

साथ ही “सिल्क रोड ई-कॉमर्स” पहल का विस्तार करते हुए इसके भागीदार देशों की संख्या 33 हो गई.

इसके अलावा, डिजिटल कॉमर्स के लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना लागू की गई, जिससे व्यापार के सभी क्षेत्रों में डिजिटलीकरण का स्तर बढ़ा और नई उत्पादकता को बढ़ावा मिला.

साल 2025 के कार्यों के बारे में, सम्मेलन में कहा गया कि इस वर्ष देश में विकास और सुरक्षा में समन्वय करते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन एकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, एक अच्छा ई-कॉमर्स पारिस्थितिकी तंत्र बनाने, डिजिटल उपभोग का विस्तार करने तथा औद्योगिक परिवर्तन को सक्षम करने पर ध्यान दिया जाएगा.

इसके अलावा, साल 2025 में, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के साथ-साथ ई-कॉमर्स क्षेत्र में उच्च स्तर पर संस्थागत खुलेपन का विस्तार किया जाएगा, उच्च गुणवत्ता के साथ “सिल्क रोड ई-कॉमर्स” सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा, ई-कॉमर्स औद्योगिक श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत किया जाएगा.

साथ ही, व्यवसाय क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, तीन वर्षीय डिजिटल वाणिज्य कार्य योजना की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार किया जाएगा, डिजिटल शासन क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा और व्यवसाय के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में ई-कॉमर्स शक्ति का योगदान दिया जाएगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/