ग्रेटर नोएडा, 26 फरवरी . ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 पुलिस ने 21 फरवरी को डी पार्क कट के पास एक व्यक्ति की हत्या के वांछित कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. आरोपी की पहचान विनय भाटी के रूप में हुई है, जो गौतमबुद्धनगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव का निवासी है. उसकी उम्र लगभग 21 वर्ष है.
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल, एक अन्य मोबाइल, कॉन्ट्रैक्ट में मिले 10,000 रुपये, मृतक का मेट्रो कार्ड और पहचान पत्र बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, 21 फरवरी को थाना इकोटेक 3 क्षेत्र के डी पार्क कट के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात आरोपियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर थाना इकोटेक 3 में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस अधिकारियों ने मामले के शीघ्र खुलासे के लिए टीमों का गठन किया था. पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस के माध्यम से जानकारी मिलने पर बुधवार को आरोपी विनय भाटी को 130 मीटर रोड पर खोदना खुर्द जाने वाले रास्ते के पास गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से घटना में बाइक समेत अन्य सामान बरामद किए गए. इस मामले में आरोपी का दूसरा साथी 25 फरवरी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका था. आरोपियों ने कांट्रैक्ट किलर के रूप में पैसे लेकर मृतक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी और फरार हो गए थे.
–
पीकेटी/