हुड्डा शुरू से ही भाजपा के साथ रहे हैं : किरण चौधरी

भिवानी, 26 फरवरी . भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बारे में कहा है कि वह शुरू से ही भगवा पार्टी के साथ हैं.

किरण चौधरी ने बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भाजपा में लाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वह शुरू से ही भाजपा के साथ थे और भाजपा के लिए काम कर रहे थे. कटाक्ष करते हुए उन्होंने इसके लिए हुड्डा का आभार भी जताया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और पूर्व मंत्री जे.पी. दलाल द्वारा हुड्डा को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण देने के बारे में पूछे जाने पर किरण चौधरी ने कहा, “हुड्डा तो पहले से ही भाजपा के साथ हैं और उनका काम कर रहे हैं. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं.”

किरण चौधरी ने यह भी कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह को देखकर कांग्रेस के अन्य नेता अपनी स्थिति खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “इन दोनों की उपस्थिति ही कांग्रेस को खत्म करने की रणनीति है.”

किरण चौधरी ने भिवानी में सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को फोन करके समाधान के निर्देश दिए.

इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी अजरबैजान यात्रा के बारे में भी जानकारी दी.

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर बात करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अब खत्म होने की कगार पर है और यह कांग्रेस के नेताओं की गलत नीतियों की वजह से हो रहा है.

उन्होंने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हार का जिक्र करते हुए दावा किया कि भाजपा निकाय चुनावों में भारी बहुमत से जीतने वाली है.

किरण चौधरी ने कहा, “कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है और कांग्रेस के नेता समझौते करने के बाद पार्टी को आगे नहीं बढ़ा सकते. कांग्रेस केवल तेलंगाना और कर्नाटक में बची हुई है, लेकिन वहां भी अगली बार हार जाएगी.”

एसएचके/एकेजे