केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलें, भाजपा बोली ‘खास आदमी’ तो ‘आप’ ने दावे को किया खारिज

नई दिल्ली, 26 फरवरी . आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को टिकट दिया है. संजीव अरोड़ा के विधानसभा उपचुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की राज्यसभा में एंट्री की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है. माना जा रहा है कि केजरीवाल पंजाब के जरिए राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की चर्चाओं के जोर पकड़ने के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सोमनाथ भारती की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने से बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ अफवाह है. पहले कहा गया कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे और अब कह रहे हैं कि वह राज्यसभा जा रहे हैं, यह भाजपा का बहुत ही गलत तरीका है. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, लेकिन वह (भाजपा) केजरीवाल को एक सीट से जोड़कर हमारी पार्टी को नीचा दिखाना चाहते हैं.

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने से बात करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल अपने आप को आम आदमी कहते थे, लेकिन वह खास आदमी हैं. वीवीआईपी कल्चर के बिना सत्ता में रहना उनके लिए बड़ा मुश्किल है. हालांकि, यह सच है कि भ्रष्टाचार, झूठ और सत्ता उनकी राजनीति का अहम हिस्सा है.”

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने के सवाल पर कहा, “पहले यह कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब से मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह (केजरीवाल) राज्यसभा जाएंगे, यह दावा पूरी तरह से गलत है. केजरीवाल हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं और वह किसी एक सीट तक सीमित नहीं हैं.”

बता दें कि संजीव अरोड़ा वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य हैं. वह साल 2022 में राज्यसभा सांसद बने थे.

हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट से चुनाव हार गए थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि ‘आप’ के खाते में 22 सीटें आई हैं.

एफएम/केआर