हिमाचल प्रदेश के नाहन में धूमधाम से मनी महाशिवरात्रि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने की पूजा अर्चना

नाहन (हिमाचल प्रदेश), 26 फरवरी . आज नाहन में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय के शिवालयों में प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिरों में नतमस्तक हो रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी नाहन के रानीताल शिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी.

रानीताल शिव मंदिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना जारी है और लोग भारी तादाद में शिव के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश भगवान शिव की धरती है, जहां हर कण में महाशिव का वास है. उन्होंने कहा कि आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और लोग शिवालयों में भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं.

डॉ. बिंदल ने कहा कि भगवान शिव सभी को अनन्य शक्तियां और सद्बुद्धि प्रदान करें. उन्होंने कहा कि भगवान शिव सभी भक्तों की छोटी से छोटी प्रार्थना पर प्रसन्न होकर उनका आशीर्वाद देते हैं. शिव को कल्याणकारी और भोलेनाथ बताया और कहा कि हिमाचल प्रदेश का हर व्यक्ति भगवान शिव का भक्त है.

उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर नाहन शहर में भक्तिमय माहौल है. मंदिरों में गूंजते भजनों और मंत्रों से वातावरण और भी भक्ति से ओतप्रोत हो गया है. लोग अपने घरों और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं और शिव के आशीर्वाद की कामना कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस विशेष अवसर पर हिमाचलवासियों को महाशिवरात्रि की शत-शत बधाई दी और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल भगवान शिव की पूजा का है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सवों का भी प्रतीक है.

पीएसएम/केआर