गाजा, 25 फरवरी . गाजा पट्टी में चल रही शीत लहर के कारण मरने वाले शिशुओं की संख्या बढ़कर छह हो गई है. इजरायली हमलों में बर्बाद हो चुके इस इलाके में ठंड का मौसम कहर बनकर आया है.
गाजा के स्वास्थ्य प्राधिकरण के महानिदेशक मुनीर अल-बुर्श ने एक बयान में कहा, “कड़ाके की ठंड के कारण मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.” उन्होंने बताया कि सर्दियों की शुरुआत से अब तक ठंड के कारण जान गंवाने वाले बच्चों की कुल संख्या 15 हो गई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अल-बुर्श ने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य संकट और बिगड़ सकता है, क्योंकि चिकित्सा सुविधाओं को नुकसान पहुंचने की वजह से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.
अधिकारी ने कहा कि अस्पताल, [खासकर बाल चिकित्सा क्लीनिक], संसाधनों की कमी और लगातार बिजली कटौती के कारण जरूरी इलाज देने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
इससे पहले मंगलवार को गाजा सिटी में ‘फ्रेंड्स ऑफ द पेशेंट’ चैरिटेबल हॉस्पिटल के निदेशक सईद सलाह ने कहा कि पिछले कुछ घंटों में तेज ठंड और शरण स्थलों में हीटिंग की कमी के कारण कम से कम तीन शिशुओं की मौत हो गई.
गाजा में हाल के दिनों में तेज हवाएं, भारी बारिश और बहुत ठंड पड़ रही है. खराब मौसम के कारण सैकड़ों टेंट उखड़ गए हैं और कई शरणार्थी शिविरों में पानी भर गया है, जिससे हजारों परिवारों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
नियर ईस्ट में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी ने पहले ही गाजा में नवजात शिशुओं के लिए बढ़ते खतरों के बारे में चेतावनी दी थी.
एजेंसी ने बताया था कि बिगड़ती स्थितियों और सुरक्षित शरण स्थलों की भारी कमी के कारण 7,700 शिशुओं को जरूरी चिकित्सा देखभाल नहीं मिल पा रही है.
–
एसएचके/एमके