जम्मू से बिहार तक शिवालयों में लगा भक्तों का तांता, किए गए विशेष इंतजाम

सोनपुर/जम्मू, 26 फरवरी . महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. शिव मंदिर पहुंचकर श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं.

इस बीच, बिहार के सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में सुबह से भक्तों की भीड़ दिखाई दी. श्रद्धालुओं ने बाबा हरिहरनाथ को जलाभिषेक किया. हालांकि, श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर मंदिर के गर्भगृह में उनकी एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

श्रद्धालु मंजू देवी ने बताया कि मैं भोले बाबा के दर्शन के लिए आई हूं, मैं सिर्फ यही कामना करती हूं कि भोले बाबा सबका भला करें और जो भी परेशान हैं, उनकी परेशानियों को दूर कर दें.

वहीं, एक अन्य महिला श्रद्धालु अनीता ने कहा कि मैं पटना से बाबा हरिहरनाथ के दर्शन के लिए आई हूं. मैंने परिवार के लिए सुख और शांति की कामना की है.

उधर जम्मू-कश्मीर में महाशिवरात्रि का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु बुधवार सुबह से ही मंदिरों में दर्शन के लिए आ रहे हैं. जम्मू के प्रसिद्ध और प्राचीन रणबीरेश्वर मंदिर में बुधवार तड़के 3 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थीं. कई घंटों के इंतजार के बाद वे भोले बाबा के दर्शन कर पाए.

श्रद्धालु रमा ने से बात करते हुए कहा कि मैं रोजाना मंदिर जाती हूं, लेकिन आज का दिन अहम है. मैं सभी लोगों से भी अपील करती हूं कि जैसे महाशिवरात्रि पर दर्शन के लिए जाते हैं, वैसे ही रोजाना मंदिर जाना चाहिए.

श्रद्धालु ऋषि ने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर मन में उत्साह है. मैं सुबह उठकर मंदिर में दर्शन के लिए आया और यहां अच्छे इंतजाम किए गए हैं. यहां आपको देखने को मिल जाएगा कि हिंदू हो या मुस्लिम, सभी धर्म के लोग मिलजुलकर महाशिवरात्रि मना रहे हैं.

श्रद्धालु गुलशन कुमार ने बताया कि मैं महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर में दर्शन के लिए आया हूं और सबसे अपील करूंगा कि इस पर्व पर प्यार बनाए रखें.

एफएम/केआर