उज्जैन, 26 फरवरी . महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य नई प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज राष्ट्रपति भी मध्यप्रदेश की यात्रा पर आ रही हैं, और उनकी ओर से सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं और बधाई दी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “महाकाल ने सबको आशीर्वाद दिया है और मध्यप्रदेश प्रगति के नए सोपान पर चल रहा है. आज महामहिम राष्ट्रपति मध्यप्रदेश आ रही हैं, और मैं अपनी ओर से उनका अभिनंदन करता हूं.”
उन्होंने यह भी कहा कि आज विक्रम उत्सव की शुरुआत हो रही है, और यह पूरे राज्य के सभी मंदिरों में एक साथ मनाया जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा विक्रम उत्सव और महाशिवरात्रि दोनों का आनंद और कृपा प्रदेशभर में बांटी जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सब आज महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत करते हैं और विशेष रूप से विक्रमादित्य की नगरी की यात्रा के दौरान उनका अभिनंदन करेंगे. यह समय हमारे लिए गर्व का विषय है, हम महाशिवरात्रि के साथ-साथ विक्रम उत्सव भी मना रहे हैं.”
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में हो रहे आयोजनों से राज्य के विकास में और भी गति आएगी.
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कई अहम योजनाओं और पहलुओं पर काम करना शुरू किया है, जो मध्यप्रदेश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जरूरी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि बाबा महाकाल की कृपा से राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और विक्रम उत्सव के रूप में राज्य को एक और ऐतिहासिक अवसर प्राप्त होगा.
महाकाल मंदिर में उन्होंने पत्नी संग पूजा अर्चना की. बाद में एक्स पोस्ट के जरिए बताया- आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर सपत्नीक बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की.
–
पीएसएम/केआर