महाशिवरात्रि: अदा शर्मा ने सुनाया शिव तांडव स्तोत्र, भक्ति में लीन दिखीं अभिनेत्री

मुंबई, 26 फरवरी . अभिनेत्री अदा शर्मा की भगवान शिव में विशेष आस्था है. महाशिवरात्रि के अवसर पर अदा ने प्रशंसकों को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शिव तांडव स्तोत्र सुना रही हैं.

इंस्टाग्राम पर महाशिवरात्रि के अवसर पर एक वीडियो शेयर करते हुए अदा ने खास अंदाज में शिव भक्तों और प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं. अदा शर्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.”

शेयर किए गए वीडियो में वह ‘शिव तांडव स्त्रोत’ प्रस्तुत करती नजर आईं. अदा ने स्त्रोत को अपनी आवाज दी है.

अदा शर्मा शिव भक्त हैं और यह कोई पहली बार नहीं है, जब वह भगवान शिव से संबंधित कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में महाशिवरात्रि की तैयारी से संबंधित एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह महाशिवरात्रि के लिए अपनी मां से महेश्वर सूत्र सीखती और उसका अभ्यास करती नजर आईं.

वीडियो में अदा अपने फॉलोअर्स को प्राचीन मंत्र सीखने के लिए आमंत्रित करती नजर आई थीं. मां के साथ वीडियो शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा, “महाशिवरात्रि के लिए आप भी मेरे साथ सीखो महेश्वर सूत्र. अपनी बुद्धि को तेज करो और फोकस और एकाग्रता बढ़ाओ.”

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे बताया कि ये मंत्र भगवान शिव के डमरू की 14 ध्वनियां हैं, जो ऋषि पाणिनि ने तब सुनी थीं, जब वे भगवान शिव को आनंद तांडव करते हुए देख रहे थे.

महेश्वर सूत्र 14 छंदों का एक संग्रह है, जो संस्कृत वर्णमाला की संरचना करता है. इन सूत्रों को शिव सूत्र, प्रत्याहार और वर्ण संयम भी कहा जाता है. इस गहन मंत्र के बारे में कहा जाता है कि यह ध्यान और एकाग्रता को बढ़ाता है, जिससे व्यक्ति का मन दिव्य ऊर्जा के साथ जुड़ जाता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा जल्द ही महेश भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर, ईशा देओल और इश्वाक सिंह के साथ नजर आएंगी. फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

एमटी/केआर