भोपाल, 25 फरवरी . शहरों का ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट किया जाएगा. यहां सुव्यवस्थित ट्रैफिक के लिए अंडर ब्रिज बनाने पर विचार किया जाएगा. नगरों के विकास के लिए बनाई गई पॉलिसी में आपके सुझावों पर जरूरी परिवर्तन किए जाएंगे. ये बातें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के अर्बन डेवलपमेंट सेशन में कही.
इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा कि उज्जैन में एयरपोर्ट बनाया जाएगा. पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायतों के नियम-कानूनों की शहरी विकास के कानूनों से समानता होनी चाहिए. श्रम कानूनों में सुधार होगा, जिससे उद्योगपति और श्रमिक के बीच टकराव की स्थिति नहीं बनेगी. अतिथियों ने ‘एमपी ईवी तरंग पोर्टल’ को भी लॉन्च किया.
शहरों में विमान सेवाओं के उद्देश्य से पांच कंपनियों के साथ एमओयू हुए. एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ अंतर्राष्ट्रीय रूट इंदौर से अबू धाबी और इंदौर से बैंकॉक और घरेलू रूट इंदौर से पटना, इंदौर से कोच्चि एवं इंदौर से वाराणसी के लिए विमान सेवाएं शुरू करने को लेकर एमओयू हुआ. फ्रेंकफिन कंपनी के साथ मध्य प्रदेश में पांच एविएशन एकेडमी शुरू करने के लिए एमओयू हुआ. इसमें 6 से 7 हजार लोगों को रोजगार मिलना संभावित है.
फ्लाई भारती के साथ उज्जैन में एयरपोर्ट डेवलपमेंट के लिए एमओयू हुआ. इसमें 750 करोड़ रुपये का निवेश होगा. कंपनी प्रधान एयर के साथ उज्जैन में और राज्य के भीतर हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए एमओयू हुआ. इसमें 150 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इन एविया एविएशन कंसलटेंट जीएमबीएच के साथ भोपाल में मेंटेनेंस रिपेयर एंड ऑपरेशन (एमआरओ) की स्थापना के लिए एमओयू हुआ. इसमें प्रथम चरण में 500 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है.
इसके अलावा एक एमओयू एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के साथ नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने किया है. इसमें विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की ट्रेनिंग होगी.
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जनभागीदारी शहर के विकास का अहम हिस्सा है. इंदौर शहर के नागरिकों की तरह स्वच्छता को संस्कार में शामिल करना होगा. इंदौर को क्लीन सिटी के साथ ही ग्रीन सिटी बनाया जाएगा. इंदौर में आगामी 5 साल में ढाई करोड़ पौधे लगाकर तापमान 4 डिग्री तक कम करने का लक्ष्य है. ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं कि शहर का विकास हो, प्रदेश का विकास हो और निवेशक का भी विकास हो. केंद्र ने एक लाख करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड बनाया है. इस राशि का उपयोग मध्य प्रदेश में शहरों के सुनियोजित विकास के लिए अच्छी योजना बनाकर किया जाएगा. इसके लिए हमारा विभाग केंद्र से पर्याप्त राशि लाने के लिए ठोस प्रयास करेगा.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा कि मध्य प्रदेश सिविल एविएशन हब के रूप में विकसित होगा. मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण संस्थान खोलने की अनुकूल परिस्थितियां हैं. मध्य प्रदेश में एयरो स्पोर्ट्स शुरू किए जा सकते हैं. प्रयागराज महाकुंभ की तरह भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निवेशकों का महाकुंभ आयोजित कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. उन्होंने निवेश के लिए मध्य प्रदेश सरकार की नई नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने को एयर ट्रैफिक से जोड़ेंगे. हर 100 किमी में एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है. एयरपोर्ट बनाने के लिए जहां जगह कम होगी, वहां हेलीपैड बनाए जाएंगे.
–
एबीएम/