मुंबई, 25 फरवरी . ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता सैयद मोईन के अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान का समर्थन करने वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री गुलाबराव पाटिल ने प्रतिक्रिया दी.
गुलाबराव पाटिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी देश में नहीं चलेगी. देश कानून से चलेगा. कानून के विपरीत अगर बात करेंगे तो कानून उन्हें अपने हिसाब से देखेगा.
वहीं, एआईएमआईएम नेता सैयद मोईन ने भी अपने बयान पर सफाई पेश की है. सैयद मोईन ने से बातचीत के दौरान कहा कि 15 मिनट वाले बयान को लंबा समय हो गया है. मैं विधानसभा चुनाव में नांदेड़ से एआईएमआईएम का उम्मीदवार था. जब मैंने चुनाव प्रचार किया था. प्रचार के अंतिम दिन शाम को 5 बजे प्रचार खत्म होने में 15 मिनट बाकी थे. उस समय का मेरा बयान है. प्रचार के दौरान समय के बारे में नीचे से आवाज आ रही थी, तब मैंने कहा था कि अभी 15 मिनट बाकी है. मैं भी 15 मिनट वाला हूं. उन्होंने कहा कि पूरे बयान को सुनते नहीं हैं और पूरे बयान में से केवल उतनी ही क्लिप को निकाल कर चला देते हैं.
सैयद मोईन ने आगे कहा कि 15 मिनट के बयान के मायने क्या हैं? यदि मैं किसी के खिलाफ, किसी समुदाय के खिलाफ गलत बयानबाजी करता, किसी धर्म के खिलाफ बोलता, भड़काऊ भाषण देता तो उसी समय मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाती. भाजपा वालों को कोई काम नहीं है. वे किसी भी तरीके से तोड़ मरोड़ कर कोई भी बयान उठाकर चला देते हैं.
उन्होंने कहा कि ताज्जुब की बात है कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने मेरे बयान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और उसे भड़काऊ बयान का नाम दिया. यह एकदम निंदनीय है, गलत बात है. हमने कभी भी नफरत की राजनीति नहीं की है.
बता दें कि भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सैयद मोईन का छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “हिंदुओं को अनावश्यक चुनौती मत दो! हम अल्पसंख्यक हैं, हमें बहुसंख्यक हिंदुओं का सम्मान करना चाहिए! मैं हर किसी से कहता रहता हूं कि वे अनावश्यक हिंदुओं को न भड़काएं क्योंकि हिंदू सहिष्णु हैं और उन्होंने भारत को धर्मनिरपेक्ष बनाया है.”
–
एफजेड/