हंदवाड़ा, 25 फरवरी . जम्मू-कश्मीर की हंदवाड़ा पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायालय हंदवाड़ा के आदेश पर पाकिस्तान स्थित दो आतंकवादी हैंडलरों की संपत्तियों की कुर्की की है. कुल तीन कनाल और 12 मरला भूमि कुर्क की गई है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
पुलिस द्वारा कुर्क की गई संपत्तियां आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े दो संदिग्धों की बताई जा रही हैं. इन संदिग्धों में पहला नाम ताहिर अहमद पीर का है, जो बदरा बाला काजियाबाद का रहने वाला है. दूसरा संदिग्ध मोहम्मद रमजान गणी गणापोरा काजियाबाद का रहने वाला है. दोनों कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त थे, जिसके चलते उनकी संपत्तियों को कुर्क किया गया है.
पुलिस ने यह कार्रवाई सीआरपीसी की धारा 88 के तहत की है. दोनों के खिलाफ एफआईआर 2011 में थाना क्रालगुंड में दर्ज की गई थी, जो आतंकवाद से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों से संबंधित है.
पुलिस ने इस संपत्ति की पहचान उस दौरान की जब जांच और पूछताछ के दौरान यह संपत्ति आतंकवादी हैंडलरों के नाम से जुड़ी पाई गई. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि यह कदम आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ उनकी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
इससे पहले, 27 दिसंबर को भी राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल और सीमा पार से सक्रिय तीन आतंकवादियों की संपत्तियां भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के प्रावधानों के तहत कुर्क की गई थीं. कुर्क की गई संपत्तियों में जिला राजौरी के कंडी निवासी खादिम हुसैन की तीन कनाल, चार मरला 31 वर्ग फीट भूमि; जिले में गखरोट के निवासी मुनीर हुसैन की दो कनाल आठ मरला भूमि; और जिले में पंजनारा के निवासी मोहम्मद साबिर की दो कनाल, दो मरला 253 वर्ग फीट भूमि शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर को आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जम्मू-कश्मीर में जिला पुलिस किश्तवाड़ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान से सक्रिय सात फरार आतंकवादियों की संपत्तियों को कुर्क किया था.
–
पीएसके/एकेजे