पानीपत, 25 फरवरी . हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली राज्य में होने वाले निकाय चुनावों के सिलसिले में मंगलवार को पानीपत पहुंचे, जहां उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में ‘ट्रिपल इंजन की सरकार’ बनने वाली है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता विपक्ष के घोटालों को नहीं भूली है और आने वाले निगम चुनाव में कमल खिलाकर जवाब देगी.
भाजपा की मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी के नामांकन के अवसर पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे हरियाणा में चुनावी माहौल है और जनता ने फिर से भाजपा को जिताने का मन बना लिया है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सभी नगरपालिकाओं और नगर निगमों में भाजपा की जीत होगी. बड़ौली ने कहा कि रोहतक में पार्टी ने सभी लोगों की राय लेकर घोषणापत्र तैयार किया है, जिसमें भ्रष्टाचार खत्म करने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि निगम में प्रॉपर्टी आईडी और फैमिली आईडी से जुड़े भ्रष्टाचार को 100 फीसदी खत्म किया जाएगा.
पानीपत नगर निगम में अब तक कांग्रेस की सूची जारी नहीं हुई है, जबकि नामांकन भरने के लिए मात्र एक दिन शेष रह गया है. इस स्थिति को देखते हुए भाजपा में उत्साह का माहौल है. बड़ौली ने कहा कि जनता विपक्ष की नीतियों से तंग आ चुकी है और इस बार निकाय चुनाव में भाजपा को भारी समर्थन मिलेगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जल्द ही सभी नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा, क्योंकि शादी और चुनाव में अपनों को मनाने का दौर चलता है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लोकेश नागरू की अब तक किसी चुनावी रैली में सक्रिय भागीदारी न होने के बारे में बड़ौली ने कहा कि जल्द ही लोकेश नागरू भी चुनावी माहौल में नजर आएंगे. प्रदेश में भाजपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और पार्टी को जीत का पूरा भरोसा है.
–
पीएसएम/एकेजे