चीनी प्रतिनिधि ने बहुपक्षीय हथियार नियंत्रण तंत्र को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया

बीजिंग, 25 फरवरी . चीनी विदेश मंत्रालय के शस्त्र नियंत्रण विभाग के महानिदेशक सुन श्याओपो ने जेनेवा में निरस्त्रीकरण सम्मेलन (सीडी) में बोलते हुए सभी देशों से सीडी के काम को रचनात्मक रूप से आगे बढ़ाने, बहुपक्षीय हथियार नियंत्रण तंत्र को पुनर्जीवित करने और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने का आह्वान किया.

सुन श्याओपो ने कहा कि शीत युद्ध को समाप्त हुए 30 वर्ष से अधिक हो गए हैं, लेकिन शीतयुद्ध की मानसिकता और जीरो-सम गेम अभी भी मौजूद हैं. चीन एक समान एवं व्यवस्थित बहुध्रुवीय विश्व तथा आर्थिक वैश्वीकरण की वकालत करता है जो सभी के लिए लाभकारी एवं समावेशी हो.

सुन श्याओपो ने आगे कहा कि बहुपक्षीय शस्त्र नियंत्रण संधि प्रणाली के उद्गम स्थल के रूप में सीडी की स्थिति को केवल मजबूत किया जा सकता है, कमजोर नहीं किया जा सकता. सीडी को सभी पक्षों की चिंताओं के प्रति संतुलित दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, उभरती प्रौद्योगिकियों के वैश्विक शासन पर ध्यान देना चाहिए तथा अंतरिक्ष में सैन्य होड़ की रोकथाम पर वार्ता को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए.

सुन श्याओपो ने इस बात पर जोर दिया कि परमाणु हथियार रहित विश्व का लक्ष्य प्राप्त करना समस्त मानव जाति की साझा आकांक्षा है. परमाणु निरस्त्रीकरण को “वैश्विक सामरिक स्थिरता बनाए रखने” और “सभी देशों की सुरक्षा में कोई कमी न आने” के सिद्धांतों के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से बढ़ावा दिया जाना चाहिए.

पांच परमाणु-हथियार संपन्न राज्यों के तंत्र के समन्वयक के रूप में, चीन ने परमाणु नीतियों जैसे मुद्दों पर पांच देशों के बीच गहन आदान-प्रदान को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया है और सभी पक्षों से परमाणु युद्ध की रोकथाम पर पांच परमाणु-हथियार संपन्न राज्यों के नेताओं के संयुक्त वक्तव्य को लागू करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करने का आह्वान किया है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/