बीजिंग, 25 फरवरी . चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में चीन की समुद्री अर्थव्यवस्था ने मजबूती से विकास किया और इसका कुल आर्थिक उत्पादन पहली बार 100 खरब युआन के आंकड़े को पार कर गया.
मंत्रालय के समुद्री रणनीतिक योजना और अर्थव्यवस्था विभाग ने “2024 चीनी समुद्री आर्थिक सांख्यिकीय विज्ञप्ति” जारी की, जिसमें बताया गया कि साल 2024 में चीन का कुल समुद्री उत्पादन मूल्य 105 खरब 43 अरब 80 करोड़ युआन तक पहुंच गया. यह 2023 की तुलना में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जो इस क्षेत्र की मजबूत विकास गति को रेखांकित करता है.
आंकड़ों के अनुसार, बीते वर्ष चीन के कुल समुद्री उत्पादन में समुद्री विनिर्माण के अतिरिक्त मूल्य का हिस्सा 30 प्रतिशत से अधिक था, जबकि समुद्री सेवा उद्योग के अतिरिक्त मूल्य का हिस्सा 59.6 प्रतिशत रहा. इसके साथ ही, समुद्री पर्यटन उद्योग में भी तेजी आई, खासतौर पर क्रूज पर्यटन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
इसके अलावा, अपतटीय पवन ऊर्जा क्षेत्र भी तेजी से विस्तार कर रहा है. यह उद्योग अब बड़े पैमाने और समूहीकृत विकास के एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है, जहां वार्षिक अपतटीय पवन ऊर्जा उत्पादन में साल-दर-साल लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/