नई दिल्ली, 25 फरवरी . भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) ने आगामी अंतर्राष्ट्रीय टी20 और वनडे बधिर क्रिकेट श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की है. भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला 2 से 8 मार्च तक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी.
त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद, भारतीय बधिर क्रिकेट टीम 10 से 12 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी. अखिल भारतीय पुरुष चयन समिति द्वारा बधिर टीम का चयन किया गया. टीम का नेतृत्व वीरेंद्र सिंह करेंगे.
भारतीय बधिर क्रिकेट टीम मुख्य कोच देव दत्त और सहायक कोच सुशील गुप्ता के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में व्यापक प्रशिक्षण और अभ्यास सत्र से गुजरेगी. देव दत्त ने एक बेहद सक्षम और होनहार टीम का चयन करने के लिए मुख्य चयनकर्ता विनोद कुमार मट्टा की सराहना की. उन्होंने श्रृंखला के आयोजन और मेजबानी में सहयोग के लिए आईडीसीए का आभार व्यक्त किया.
आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, “भारतीय टीम बेहद आशाजनक दिख रही है. मुझे उम्मीद है कि बधिर क्रिकेट टीम के हमारे खिलाड़ी दोनों टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे. अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला और एकदिवसीय श्रृंखला भारतीय बधिर क्रिकेट टीम के लिए लगातार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को दिखाने का एक बड़ा मंच होगा. यह खिलाड़ियों के लिए टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के रूप में स्थापित करने का एक अवसर भी होगा.” भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) बधिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (डीआईसीसी) का सदस्य है. डीआईसीसी दुनिया भर में श्रवण बाधित एथलीटों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ मिलकर काम करता है.
भारत की टीम बधिर: वीरेंद्र सिंह – कप्तान (हिमाचल प्रदेश), उमर अशरफ-विकेट कीपर (जम्मू और कश्मीर), अभिषेक सिंह (पश्चिम बंगाल), आकाश सिंह (हरियाणा), यशवंत नायडू (आंध्र प्रदेश), संजू शर्मा (राजस्थान), संतोष कुमार मोहपात्रा (ओडिशा), कुलदीप सिंह (हरियाणा), विवेक कुमार (हरियाणा), सुदर्शन ई (तमिलनाडु), कृष्णा गौड़ा-विकेटकीपर (महाराष्ट्र), एम. श्रमित, (कर्नाटक), सिबुन नंदा (ओडिशा), अंकित जांगिड़ (राजस्थान), शरीक मजीद (जम्मू और कश्मीर).
सहायक स्टाफ: विरल जैन – मैनेजर, देव दत्त – कोच, सुशील गुप्ता – सहायक कोच, इमरान अली – प्रशिक्षक, आरिफ खान – फिजियो और शरद मुद्गल – दुभाषिया (आईएसएल).
–
आरआर/