मुंबई, 25 फरवरी . अभिनेता शाहिद कपूर आज 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने सोशल प्लेटफॉर्म पर पति को शुभकामनाएं दीं, जिसमें उन्होंने शाहिद को न केवल अपने “जीवन का प्यार” बल्कि जिंदगी की रोशनी भी बताया.
मीरा ने इंस्टाग्राम के जरिए भावनाएं व्यक्त कीं. एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप मेरे जीवन का प्यार, मेरी दुनिया की रोशनी हैं. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. मेरी जिंदगी से जुड़ी हर एक चीज की शुरुआत और अंत में आप ही होते हैं. आप में मैजिक है.”
शेयर की गई ब्लर तस्वीर में शाहिद और मीरा कैमरे के लिए एक रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिखे.
मीरा कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में मीरा ने मालदीव में अपनी छुट्टियों की झलकियां शेयर की थीं, जिसमें वह पति और अपने बच्चों मीशा और जैन के साथ छुट्टियां मनाती नजर आई थीं. मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर के साथ अपनी छुट्टी से एक रोमांटिक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें कपल हाथ पकड़े हुए दिखाई दिया था.
मीरा और शाहिद ने साल 2015 में शादी की थी.
शाहिद कपूर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. अभिनेता को पहला बड़ा ब्रेक साल 2003 में आई फिल्म ‘इश्क विश्क’ से मिला. इस फिल्म के लिए अभिनेता को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.
इसके बाद शाहिद ‘जब वी मेट’, ‘कमीने’, ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के साथ छा गए.
शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की हालिया रिलीज एक्शन-ड्रामा ‘देवा’ है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े हैं. फिल्म में शाहिद का दमदार लुक देखने को मिला. ‘देवा’ 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कपूर की अपकमिंग फिल्म सचिन बी. रवि के निर्देशन में तैयार ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज’ है. इसके अलावा शाहिद के पास विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’ है, जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी हैं.
–
एमटी/केआर