दिल्ली विधानसभा : स्पीकर विजेंद्र गुप्ता बोले- ’12 बजे सदन में पेश होगी रिपोर्ट’, अरविंदर लवली ने ‘आप’ पर उठाए सवाल

नई दिल्ली, 25 फरवरी . दिल्ली विधानसभा में आज सीएजी की रिपोर्ट पेश होगी. स्पीकर ने बताया कि आज सदन में 12 बजे इसे पटल पर रखा जाएगा.

वहीं, भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “सीएजी रिपोर्ट को पूर्व सरकार को पेश करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे पेश नहीं किया. मुझे लगता है कि आज सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद पूर्व सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होगा.”

उन्होंने कहा, “सीएजी रिपोर्ट पर राजनीति नहीं हो सकती है, क्योंकि इसे सत्ता पक्ष नहीं लिखता है बल्कि ऑडिटर जनरल लिखता है. मुझे लगता है कि इस मुद्दे से ध्यान डायवर्ट करने के लिए कभी भगत सिंह तो कभी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नाम लिया जाता है.”

भाजपा विधायक पूनम शर्मा ने से बात करते हुए कहा कि आज सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें पिछले 12 साल में दिल्ली में हुए घोटाले सामने आएंगे. रिपोर्ट पेश होने से पहले विपक्ष की बौखलाहट भी साफ-साफ दिखाई दे रही है, इसलिए उन्होंने सदन की कार्यवाही के पहले दिन से ही हंगामा करना शुरू कर दिया है.

उन्होंने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “मैं उनको बता दूं कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी नहीं है बल्कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सम्मान करती है. जब पंजाब में बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित किया जा रहा था तो उस समय उन्होंने आवाज क्यों नहीं उठाई. वह भी जानते हैं कि आज दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश होगी, इसलिए वह हंगामा कर आरोप लगा रहे हैं.”

इससे पहले दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज सीएजी रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा. यह रिपोर्ट ‘आप’ के भ्रष्टाचारों को उजागर करेगी. आज पता चलेगा कि दिल्ली की जनता को कितना लूटा गया है.

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने से बातचीत में कहा, “सीएजी रिपोर्ट को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं. मुझे लगता है कि अब जेल जाने की बारी भ्रष्टाचारियों की है, चाहे वह अरविंद केजरीवाल हों या सोमनाथ भारती या फिर आतिशी. दिल्ली में जल बोर्ड, ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग से लेकर स्कूल तक में घोटाला किया गया. निश्चित रूप से ये सब कुछ सीएजी की रिपोर्ट में आएगा. अब इनके जेल जाने की बारी है.”

एफएम/केआर