दिल्ली सरकार पर ‘आप’ ने लगाया आरोप, अंबेडकर की तस्वीर हटाने का मुद्दा गरमाया

नई दिल्ली, 25 फरवरी . आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सचिवालय और विधानसभा में जिन स्थानों पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगी हुई थीं, वहां अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगाई जा रही हैं.

उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि क्या उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी बाबासाहेब अंबेडकर से भी बड़े हैं और क्या वह अंबेडकर की जगह ले सकते हैं. आतिशी ने कहा, “यह वही भाजपा है, जिनके नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में खड़े होकर बाबासाहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया था. आज हम भाजपा से पूछना चाहते हैं कि वे बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में क्या सोचते हैं.”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा के कार्यालयों से भी बाबासाहेब की तस्वीरें हटाई गईं और वहां प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाई गई.

आतिशी ने भाजपा से पूछा कि क्या प्रतीकात्मक रूप से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि मोदी अंबेडकर से बड़े हैं. आतिशी ने आगे कहा, “बाबासाहेब ने संविधान के माध्यम से देश के हर दबे-कुचले वर्ग को अधिकार दिए थे. क्या भाजपा यह मानती है कि पीएम मोदी उन अधिकारों से अधिक महत्वपूर्ण हैं?”

उन्होंने यह भी कहा कि सिरसा और मिश्रा को इस बदलाव का जवाब देना होगा. उन्होंने यह आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय में भी एक स्थान पर अंबेडकर की तस्वीर हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई. आतिशी ने भाजपा से सवाल किया कि क्या वे यह मानते हैं कि मोदी बाबासाहेब से ऊपर हैं और उनकी तस्वीरों को हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगाने का कदम सही है.

पीकेटी/एएस