छत्तीसगढ़: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर जेलों में कैदियों को कराया गया गंगा जल से स्नान

रायपुर, 25 फरवरी . छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर मंगलवार को प्रदेश की जेलों में एक खास आयोजन किया गया, जिसमें कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया गया.

यह आयोजन महाकुंभ के ऐतिहासिक अवसर पर किया गया, ताकि कैदियों को आध्यात्मिक लाभ मिल सके और आत्मशुद्धि तथा नैतिक उत्थान की दिशा में एक कदम और बढ़ सकें.

इस विशेष कार्यक्रम में कुल 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल शामिल थे. इन सभी जेलों में कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया गया. आयोजन का उद्देश्य कैदियों के मानसिक और आत्मिक सुधार की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाना था.

जेल प्रशासन ने इस आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की थी और कैदियों को गंगा जल से स्नान के बाद एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया. कैदियों ने इस पहल में खुशी-खुशी भाग लिया.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस आयोजन के बाद कहा कि सरकार सुधार और पुनर्वास की दिशा में ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी चलाती रहेगी. इस तरह के कार्यक्रम से न सिर्फ कैदियों की मानसिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि उनके सामाजिक जीवन में भी बदलाव आएगा. सरकार का यह कदम कैदियों को एक नई दिशा देने के लिए है, ताकि वे समाज में सही तरीके से वापस शामिल हो सकें. कैदियों में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होगी और वो अपने जीवन में बेहतर कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि जेलों में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे और वो आगे चलकर सामाजिक विकास में भी अपनी तरफ से अमूल्य योगदान दे सकेंगे. हमारी कोशिश कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है, जिसे हम मूर्त रूप देकर रहेंगे.

एसएचके/केआर