रोहतक, 24 फरवरी . हरियाणा के रोहतक में सोमवार को भाजपा ने नगर निगम चुनाव के मद्देनजर एक विशाल रैली आयोजित की. इस रैली का उद्देश्य भाजपा के मेयर और पार्षद उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाना था. रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उनके साथ भाजपा के पर्यटन, जेल और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ भी मौजूद रहे.
रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि भाजपा के मेयर प्रत्याशी राम अवतार वाल्मीकि जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के सभी वार्डों के उम्मीदवारों को भी विजय प्राप्त होगी. सीएम सैनी ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा की पूरी टीम नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करेगी और जनता का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को 0 पर आउट कर, 12 मार्च को जनता रिकॉर्ड मतों से भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर खुशहाली और समृद्धि का कमल खिलाएगी.
इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उनकी निरंतर कमजोर होती स्थिति को देखकर यह साफ है कि जनता कांग्रेस से थक चुकी है. राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब किसी मजबूत नेतृत्व का अभाव है, जो पार्टी का सही दिशा में मार्गदर्शन कर सके. कांग्रेस में अब केवल एक राहुल गांधी बचे हैं, जो सिर्फ बयानों की राजनीति करते रहते हैं. पार्टी अब पूरी तरह से खोखली हो चुकी है और यह जनता के सामने साफ हो चुका है.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं को धरातल पर कुछ दिखाई नहीं देता. उन्होंने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस सिर्फ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस की जड़ें अब हिल चुकी है. दूसरी तरफ, भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर आज विभिन्न पार्टियों को छोड़कर लोग भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको भाजपा परिवार में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा.
इसके अलावा, सीएम सैनी ने संकल्प पत्र कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह संकल्प पत्र हरियाणा की जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि इस संकल्प पत्र में पूरे हरियाणा से लोगों की राय ली गई है, जिससे यह हरियाणा के विकास का रोडमैप साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अब ‘ट्रिपल इंजन की सरकार’ बनेगी, जिसके चलते विकास और तेजी से होगा. उन्होंने तीन इंजन का जिक्र करते हुए कहा कि पहला इंजन मोदी सरकार, दूसरा इंजन प्रदेश सरकार और तीसरा इंजन स्थानीय शहरी सरकार का है.
मुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र के 21 बिंदुओं को साझा किया और कहा कि यह हरियाणा के गांवों और शहरों के विकास के लिए अहम कदम है. इस संकल्प पत्र के तहत, गांवों की तर्ज पर शहरों में 20 वर्षों से अधिक समय से कब्जाधारकों को मालिकाना हक मिलेगा. इसके अलावा, शहरों में महिलाओं के नाम मकान पर 25 प्रतिशत हाउस टैक्स में छूट दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम के अंतर्गत गांवों में हाउस टैक्स में छूट और पार्कों में विशेष सुविधाएं जैसे दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था, ओपन जिम, ऑक्सीजन प्लांट, रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए विशेष स्थान और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
सीएम सैनी ने कहा कि जलभराव के लिए विशेष काम किए जाएंगे, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे और जल निकासी का विशेष प्रबंध किया जाएगा. साथ ही सभी वार्डों में सभागार और लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी. सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे. बाजारों में पिंक टॉयलेट, सेनेटरी मशीन और शिशु आहार मशीन लगाई जाएगी. इसके अलावा, शहरों में स्ट्रीट लाइट, सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक बसें और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.
वहीं, कांग्रेस के संकल्प पत्र पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस पिछले घोषणा पत्र की बात क्यों नहीं कर रही? सरकार ने 2019 में जो वादे किए थे, वे लगभग पूरे किए हैं.” उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ घोषणाएं करती है, लेकिन हमारी सरकार उन घोषणाओं को पूरा करती है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरी बार सत्ता से बाहर हैं और जनता जान चुकी है कि उनके पास कहने और करने को कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ ट्वीट पार्टी बनकर रह गई है, उन्हें धरातल पर काम करने का ज्ञान नहीं है.
–
पीएसके/