मुंबई, 24 फरवरी . अभिनेत्री कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि उनके गले में दर्द हो रहा है. हालांकि, इसके पीछे कृति ने मजेदार वजह बताई, जिसे जानकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
कृति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह डबिंग स्टूडियो से बाहर आती नजर आ रही हैं. ‘गेस्ट इन लंदन’ फेम अभिनेत्री कहती हैं, “शुक्रिया, मैंने डबिंग पूरी कर ली है, दो पूरी लाइनें. अब मेरा गला दर्द कर रहा है”, इसके बाद वह हंस देती हैं.
कृति खरबंदा ने बताया कि उन्होंने सिर्फ सात मिनट की डबिंग के लिए करीब एक घंटे का सफर किया. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक घंटे का सफर किया. इस ट्रैफिक में फंसने के बाद स्टूडियो तक पहुंची. 7 मिनट की डबिंग की. शहर के दूसरे छोर पर वापस जाने में एक घंटा लगा. अब फिर से डबिंग कर रही हूं!”
कृति खरबंदा शो ‘राणा नायडू’ के दूसरे सीजन में व्यस्त हैं. लोकप्रिय सीरीज की लेटेस्ट एपिसोड में वह अन्य सितारों के साथ नजर आएंगी.
कृति के साथ शो में राणा दग्गुबाती, दग्गुबाती वेंकटेश, अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
‘राणा नायडू’ सीजन 2 कृति खरबंदा का ओटीटी डेब्यू भी है.
अपने ओटीटी डेब्यू से उत्साहित कृति खरबंदा ने कहा, “मैं ‘राणा नायडू’ सीजन 2 का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. यह भूमिका मेरे पहले किए गए किसी भी किरदार से अलग है और इसने मुझे एक गहरे और खास किरदार को तलाशने का मौका दिया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने का एक शानदार अवसर देता करता है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक मेरे इस नए काम पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.”
‘राणा नायडू’ सीजन 2 के अलावा कृति खरबंदा के पास ‘रिस्की रोमियो’ भी है, फिल्म में वह अभिनेता सनी सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी.
अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म कॉमेडी के साथ पूरे मनोरंजन का वादा करती है.
–
एमटी/