मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी के अभियान में शामिल हुए सितारे, आर माधवन बोले- ‘नामित होने पर गर्व’

मुंबई, 24 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटापे के खिलाफ अभियान शुरू कर चुके हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस अभियान में 10 हस्तियों को नॉमिनेट करने की जानकारी दी. इस अभियान में उन्होंने फिल्म जगत के कई सितारों को भी शामिल किया है. अभिनेता आर माधवन ने पीएम का आभार जताया है.

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “जैसा कि कल की मैंने ‘मन की बात’ में बताया था कि मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को नामांकित करना चाहता हूं. मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे प्रत्येक 10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो!”

मोटापे के खिलाफ अभियान में पीएम मोदी ने अभिनेता-निर्माता आर माधवन के साथ महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव, भारतीय शूटर मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, अभिनेता मोहनलाल, राजनेता उमर अब्दुल्ला, गायिका श्रेया घोषाल, सुधा मूर्ति, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि का नाम शामिल किया है.

पीएम मोदी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए अभिनेता आर माधवन ने अभियान में उन्हें शामिल करने के लिए न केवल आभार जताया बल्कि इसे गर्व का क्षण भी बताया. उन्होंने लिखा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारे देश को बेहतर स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करने के लिए इस आवश्यक और प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम को शुरू करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने में मदद करने के लिए नामित होने पर गर्व है.”

इसके साथ ही माधवन ने उन नामों पर से भी पर्दा उठाया, जिन्हें उन्होंने नॉमिनेट किया. अभिनेता ने लिखा, “मैं बदले में कुछ लोगों को नामित करता हूं, जो कई तरीकों से मेरे लिए प्रेरणा का एक जरिया रहे हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उनसे भारत को स्वस्थ बनाने की इस पहल में शामिल होने का आग्रह करता हूं.”

माधवन ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी, अभिनेता रोहित रॉय, ओयो के फाउंडर रितेश नागर, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, फिल्म प्रदर्शक अक्षय राठी, फिल्म प्रोड्यूसर विजय मूलन, गोल्फर शुभांकर शर्मा, टेलीविजन निर्माता-लेखक विपुल डी शाह के साथ भारतीय तैराक साजन प्रकाश को नॉमिनेट करने की जानकारी दी.

एमटी/एएस