कैंसर अस्पताल का निर्माण बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात, लोगों का कल्याण होगा : रामभद्राचार्य

छतरपुर, 23 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया. यह अस्पताल बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा के रूप में स्थापित होगा, जिससे यहां के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

इस ऐतिहासिक भूमिपूजन समारोह में शामिल जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने से बातचीत करते हुए कहा, “यह मेरे लिए बहुत गर्व का विषय है कि इस कैंसर अस्पताल के निर्माण की शुरुआत हो रही है. यह बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है. मुझे खुशी है कि मेरे शिष्य का यह उत्कृष्ट कार्य मेरे लिए गर्व का विषय है. इस अस्पताल से बहुत से लोगों का कल्याण होगा.”

साध्वी ऋतम्भरा ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अस्पताल बुंदेलखंड के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा. धीरेंद्र शास्त्री का यह संकल्प पूरा होने जा रहा है और पूरा विश्व उनके साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बागेश्वर धाम में इस अस्पताल का भूमिपूजन किए जाने से यह साबित होता है कि वह हमेशा आम जन की भलाई के लिए काम करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री की शादी में भी शामिल होने के पीएम मोदी वादे पर साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि यह उनका वात्सल्य और प्रेम दर्शाता है.

बालक दास महाराज ने खुशी का इजहार करते हुए कहा, “यह बहुत बढ़िया है कि बागेश्वर धाम में यह अस्पताल बन रहा है. यह हमारे मध्य प्रदेश और खासकर छतरपुर जिले के लिए एक वरदान के समान है. महाराज जी का जो भी संकल्प होता है, वह हमेशा सफल होता है, और इस बार भी उनका संकल्प पूरा हुआ है.”

उन्होंने बताया कि 251 बच्चियों के होने वाले विवाह समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी और बच्चियों को आशीर्वाद देंगी.

पीएसके/एकेजे