झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, मंत्री राधाकृष्ण किशोर बोले- विपक्ष के हर सवाल का देंगे माकूल जवाब

रांची, 23 फरवरी . 24 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने रविवार को विधायक दल की बैठक में रणनीति तय की.

पार्टी के झारखंड प्रभारी के.राजू की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि बजट सत्र में पार्टी अपने तमाम कोर मुद्दे सदन में उठाएगी. जातीय जनगणना से लेकर ओबीसी आरक्षण के विषयों पर सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय लिए जाएं, इसका प्रयास होगा. प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर पूर्व में बिल पारित कर केंद्र को भेजा था. इस पर केंद्र की ओर से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बजट सत्र के दौरान यह मुद्दा भी उठाया जाएगा.

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि बजट सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है. पार्टी के राज्य प्रभारी के.राजू और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सभी विधायकों को सदन में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बजट सत्र में कई मनी बिल लाए जाते हैं, जिन पर वोटिंग की नौबत आ सकती है. ऐसे में सभी विधायकों की उपस्थिति जरूरी है.

बजट सत्र के दौरान भाजपा की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों पर सरकार के स्टैंड के संबंध में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष का अधिकार है कि वह अपने मुद्दे उठाए. हमारी सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बजट सत्र में जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी और जरूरी निर्णय लिए जाएंगे.

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार ने राज्य हित में एक बेहतर बजट लाने की तैयारी की है. इसके लिए सभी वर्ग के लोगों के साथ रायशुमारी की गई है. उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस सरकार के हर स्टैंड पर मजबूती के साथ खड़ी रहेगी.

एसएनसी/