महाराष्ट्र के बुलढाणा में अफीम की खेती का भंडाफोड़, 12.61 करोड़ के पौधे जब्त

बुलढाणा, 22 फरवरी . महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थानीय अपराध अन्वेषण विभाग (एलसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की. विभाग ने 12.61 करोड़ रुपये के अफीम के पौधे जब्त किए हैं. यह छापेमारी बुलढाणा जिले के अंढेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई.

स्थानीय अपराध अन्वेषण विभाग ने गुरुवार आधी रात को इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई से प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, अंढेरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक किसान द्वारा अफीम की अवैध खेती की जा रही थी. पुलिस ने खुफिया जानकारी के बाद मौके पर छापा मारा और बड़ी संख्या में अफीम के पौधे बरामद किए.

इस मामले में पुलिस ने संतोष सानप नामक एक किसान को गिरफ्तार किया है, जो अफीम की खेती में लिप्त था. पुलिस ने उसके खिलाफ कई धाराओं में और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

बुलढाणा में अफीम की खेती पर यह कार्रवाई राज्य में सबसे बड़ी मानी जा रही है. हालांकि, इस छापेमारी के बाद अंढेरा पुलिस की कार्यकुशलता पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि अफीम की खेती अंढेरा पुलिस थाने की सीमा में ही हो रही थी और यह पूरी प्रक्रिया पुलिस की नाक के नीचे चल रही थी. इससे यह भी सवाल उठता है कि क्या पुलिस विभाग ने इस मामले में लापरवाही बरती थी, या फिर जानबूझकर देर से कार्रवाई की गई.

अंढेरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब उच्च अधिकारियों की ओर से जांच की संभावना जताई जा रही है.

पीएसके/