प्रधानमंत्री मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का करेंगे दौरा

नई दिल्ली, 22 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान वह कई प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे, विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

सबसे पहले 23 फरवरी को प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की यात्रा करेंगे, जहां वह दोपहर करीब 2 बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे. इस संस्थान का उद्देश्य कैंसर सहित गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है. संस्थान में अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिलेंगी, जिससे जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त उपचार मिल सकेगा.

इसके बाद 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10 बजे भोपाल में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ का उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इसमें विभिन्न उद्योगों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सत्र होंगे, जिनमें फार्मा, चिकित्सा उपकरण, परिवहन, लॉजिस्टिक्स, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई क्षेत्र से संबंधित चर्चाएं शामिल होंगी. इसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी और भारत के 300 से अधिक प्रमुख बिजनेस लीडर्स हिस्सा लेंगे.

समिट के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें ऑटो शो, टेक्सटाइल और फैशन एक्सपो, और ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ओडीओपी) गांव शामिल होंगे.

इसी दिन भोपाल में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भागलपुर जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2:15 बजे वह पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने और उन्हें संगठित करने के लिए 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन के लक्ष्य को पूरा करने की घोषणा भी करेंगे.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निर्मित स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य आधुनिक प्रजनन तकनीकों को बढ़ावा देना और स्वदेशी नस्लों के संरक्षण को सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही, बरौनी में एक दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे 3 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों को संगठित बाजार उपलब्ध होगा.

प्रधानमंत्री मोदी बिहार में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. वह 526 करोड़ रुपये की लागत से बने वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

बिहार के बाद प्रधानमंत्री मोदी असम के गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहां वह 24 फरवरी को शाम करीब 6 बजे ‘झुमोर बिनंदिनी (मेगा झुमोर)-2025’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह एक सांस्कृतिक महोत्सव है, जिसमें 8,000 से अधिक कलाकार झुमोर नृत्य प्रस्तुत करेंगे. झुमोर नृत्य असम चाय जनजाति और आदिवासी समुदायों का एक पारंपरिक नृत्य है, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, एकता और समावेशिता का प्रतीक है.

इसके अगले दिन 25 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी में ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन-2025’ का उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है, जो राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को मजबूती देंगी.

पीएसएम/एबीएम