लालू के स्वास्थ्य को लेकर जदयू ने उठाए सवाल, कहा- अदालत की तरह राजद भी करे अयोग्य घोषित

पटना, 22 फरवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश में बयानबाजियों का दौर जारी है. इस बीच, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव को भी अपने पिता के स्वास्थ्य के विषय में बताना चाहिए.

जदयू नेता ने कहा, “अगर लालू यादव स्वस्थ हैं तो वे कार्यकर्ता दर्शन यात्रा में कहीं क्यों नहीं गए? अगर उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने का औचित्य क्या है? दरअसल, वे राजनीतिक रूप से नजरबंद हैं. अदालत ने जिस तरह उन्हें अयोग्य घोषित किया है, उसी तरह राजद भी उन्हें अयोग्य घोषित करे.”

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के शुक्रवार को पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर दी गई जानकारी का उल्लेख करते हुए कहा कि कल तक जो तथाकथित 9वीं पास व्यक्ति नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर अनर्गल राजनीतिक टिप्पणी कर रहे थे, उन्हें मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार, जो बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, ने करारा जवाब दे दिया. अब तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में बताना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होकर पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार की तबीयत पर आ रहे बयानों पर कहा था, “पिताजी की तबीयत ठीक है, वह 100 प्रतिशत स्वस्थ हैं.” उन्होंने मीडिया के माध्यम से बिहार की जनता से अपील की है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत विकास किया है. इसलिए चुनाव में एनडीए के समर्थन में आएं और बिहार में ‘डबल इंजन की सरकार’ बनाएं. नीतीश कुमार दोबारा सीएम बनेंगे तो बिहार तेजी से विकास के पथ पर बढ़ेगा.

एमएनपी/एएस