लखनऊ, 21 फरवरी . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है. यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार का कर्ज है. राज्य में लगभग नौ लाख करोड़ का कर्ज हो गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के इस बजट में भी भाजपा सरकार ने 91 हजार करोड़ का कर्ज लिया है. आजादी के बाद 2017 तक यूपी पर तीन लाख करोड़ का कर्ज था. लेकिन, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पिछले आठ साल में 6 लाख करोड़ रुपए का और कर्ज ले चुकी है.
उन्होंने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश को लगातार कर्ज के बोझ से दबा रही है. भाजपा सरकार अपनी गलत आर्थिक नीतियों से देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था से भी खिलवाड़ कर रही है. यह सब सरकार चंद पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए कर रही है. इस सरकार में गरीब और गरीब होता जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी से हर वर्ग परेशान है. किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाएं सभी परेशान हैं. लोगों के हाथ में पैसा नहीं है. जनता की जेब खाली है.
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार में विकास योजनाएं सिर्फ कागजों पर हैं. सरकार झूठे आंकड़े देकर जमीनी सच्चाई को छिपाने का प्रयास कर रही है. हर विभाग में भ्रष्टाचार है. प्रदेश में इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं रहा है. निर्माण कार्यों से लेकर स्वास्थ्य, पुलिस विभाग हर जगह भ्रष्टाचार है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह से झूठ, लूट और बेईमानी की नीति पर चल रही है. जनहित में कोई काम नहीं हो रहा है. किसानों, नौजवानों समेत आम लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. जनता चुनाव का इंतजार कर रही है. 2027 में भाजपा की झूठ, लूट और बेईमानी वाली सरकार को जनता हमेशा के लिए सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी.
–
विकेटी/एबीएम